मुंबई। डेली सोप ‘अनुपमा’ (Anupamaa) आज छोटे पर्दे के सबसे टॉप रेटेड शोज में से एक है, जिसकी टीआरपी हर हफ्ते टॉप पर रहती हैं। शो के कलाकार भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर इन कलाकारों के वीडियोज वायरल होते देखे जाते हैं। इस बीच शो के लीड एक्टर्स अनुपमा और अनुज कपाड़िया, जो ऑनस्क्रीन पति पत्नी बन चुके हैं उनका एक वीडियो सामने आया है।
इस क्लिप में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना (Rupali Ganguly & Gaurav Khanna Viral Video) दूल्हा दुल्हन के अवतार में हैं। दोनों के अलावा अनुपमा की ऑनस्क्रीन एक्स ननद डॉली बेन और बेस्टी देविका भी देखी जा सकती हैं। वीडियो की शुरुआत में ये दोनों मिलकर अनुपमा (Anuj Aupamaa Viral Dance Video) के साथ ‘मोरनी’ गाने पर थिरकती हुई नजर आती हैं, तभी एंट्री होती है दूल्हे राजा अनुज कपाड़िया यानी एक्टर गौरव खन्ना की, जो आकर अपनी दुल्हनिया को गोद में उठा लेते हैं और उनके साथ जोरदार डांस भी करते हैं।
बता दें, डेली सोप अनुपमा की टीम न केवल टीवी स्क्रीन पर अपने दर्शकों का मनोरंजन करती है बल्कि ऑफस्क्रीन भी कलाकारों के वीडियोज बनवाकर फैंस को विजुअल ट्रीट देते देखे जाते हैं। सभी कलाकार सोशल मीडिया हैंडल पर काफी सक्रिय हैं और अक्सर अपने बीटीएस वीडियोज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।
Leave a comment