स्ट्रीट फूड के तौर पर हमारे यहां पिज्जा भी काफी पसंद किया जाता है। वहीं अब लोग घर पर ही पिज्जा बनाकर खाना ज्यादा पसंद करते हैं। बच्चों को खासतौर पर पिज्जा काफी पसंद आता है। पिज्जा की वैसे तो कई वैराइटीज काफी फेमस हैं लेकिन आज हम आपके लिए एक अलग तरीके का पिज्जा लेकर आए हैं, जी हां, मग पिज्जा खाने में जितना टेस्टी होता है उसे बनाना उतना ही आसान है। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका
सामग्रीः
-मैदा 4 बड़े चम्मच
-बेकिंग पाउडर 1/8 छोटा चम्मच
-बेकिंग सोडा 1/16 चम्मच
-नमक 1/8 छोटा चम्मच
-दूध 3 बड़े चम्मच
-जैतून का तेल 1 बड़ा चम्मच
-मारिनारा सॉस 1 बड़ा चम्मच
-मोज़ेरेला चीज़ 1 बड़ा चम्मच कटा हुआ
-पेपरोनी 5 मिनी
-हर्ब्स 1/2 चम्मच
मग पिज्जा बनाने की रेसिपी-
– इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक माइक्रोवेव मग में मैदा डालें।
– फिर आप इसमें बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक डालें।
-इसके बाद आप इन सारी चीजों को एक साथ अच्छी तरह से मिला लें।
– फिर आप इसमें दूध और तेल डालें और अच्छे से मिलाएं।
– इसके बाद आप चम्मच की मदद से इसके ऊपर मारिनारा सॉस डालें और अच्छे से फैलाएं।
– इसके साथ ही आप इस पर चीज, पेपरोनी और सूखी हर्ब्स डाल दें।
– फिर आप इसको लगभग एक से दो मिनट तक माइक्रोवेव रखकर पकाएं।
– अब आपका मग पिज्जा बनकर तैयार हो चुका है।