आज हम आपके लिए कोकोनट मिल्क लेमोनेड की दमदार रेसिपी लेकर आए हैं। गर्मियों में ये ड्रिंक शरीर को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ सेहतमंद भी होती है। इसके सेवन से आपका शरीर डिहाइड्रेटिड बना रहता है, तो चलिए जानते हैं कोकोनट मिल्क लेमोनेड बनाने की रेसिपी-
सामग्रीः
-चीनी आधा कप
-पानी आधा कप
-नींबू 2-3
-नारियल का दूध एक से डेढ़ कप
-8-10 बर्फ के टुकड़े
-सजाने के लिए पुदीने के पत्ते
विधिः
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में चीनी और पानी डालें।
फिर आप इसको अच्छी तरह से पकाकर चाशनी तैयार कर लें।
इसके बाद जब ये पक जाए तो आप गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें।
फिर आप एक गिलास में थोड़ी सी चाशनी और नींबू का रस डालें।
इसके बाद आप इसमें नारियल का दूध और बर्फ के टुकड़े डलें।
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
अगर आप चाहें तो इसमें स्वादानुसार चीनी और नींबू के रस को कम ज्यादा कर सकते हैं।
अब आपका हेल्दी और ठंडा कोकोनट मिल्क लेमोनेड बनकर तैयार हो चुका है।
फिर आप इसको पुदीने की पत्तियों से गार्निश करके तुरंत सर्व करें।