बेंगलुरू। कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में एक युवक को खतरनाक स्टंट करना महंगा पड़ गया। युवक श्रीनिवास सागर बांध की दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था और इसी दौरान वह संतुलन बिगड़ने की वजह से 30 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरा। 30 फीट की ऊंचाई से गिरने की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार को इस घटनाक्रम की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Karnataka | A man fell down the wall of Srinivasa Sagara Dam in Chikkaballapur and got injured while he was attempting to scale the wall. The incident occurred yesterday. pic.twitter.com/Vbw3nKrf4L
— ANI (@ANI) May 23, 2022
वीडियो में युवक बांध की दीवार पर चढ़ता नजर आ रहा है, जबकि दीवार से पानी भी बहता दिख रहा है। उसके दोस्तों और वहां मौजूद अन्य लोगों की हूटिंग के बीच वह दीवार पर करीब 30 फीट की ऊंचाई तक चढ़ गया था, लेकिन तभी अचानक अपना संतुलन खो बैठा और नीचे आ गिरा।
उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
WATCH – A youth fell to the ground from a height of around 30-feet while trying to scale the wall of Srinivasa Sagara Dam in Chikkaballapur district of Karnataka. #SrinivasaSagaraDam #Karnataka #viralindo pic.twitter.com/oUU1uZanjY
— Mohammad fasahathullah siddiqui (@MdFasahathullah) May 23, 2022
लगातार बारिश के बाद श्रीनिवास सागर बांध पर पानी बढ़ गया है और यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जिला प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।
Discussion about this post