मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर 18 वर्षीय रितिक पुत्र हरेंद्र परमार निवासी सती माता मंदिर के पास, बड़ोखर स्टेशन पर आया। इसी दौरान उसके पीछे दो बाइकों पर पांच-छह युवक आए। बताया ग या है कि रितिक परमार का पहले इन युवकों से मुहवाद हुआ, उसके बाद युवकों ने मिलकर रितिक के साथ मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट में गालीगलौज के बीच एक युवक ने पिस्टल निकाली और रितिक पर फायर कर दिया। पिस्टल की गोली रितिक की कमर के नींचे जांघ के ऊपरी हिस्से में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर आरक्षक सहित वहां मौजूद यात्री ऐसे घबराए कि भगदड़ सी मच गई।
कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही फायरिंग करने वाले बदमाश भाग निकले। इस दौरान बदमाशों की एक बाइक स्टेशन के बाहर ही रह गई। घायल रितिक परमार ने पुलिस पूछताछ में बताया, कि वह आरोपितों के नाम नहीं जानता, लेकिन सभी आरोपित रामनगर के रहने वाले हैं। जिला अस्पताल से घायल को ग्वालियर रेफर किया गया है।